सांगानेर में कोरोना...जनता फिर भी डरो ना...फिलहाल घरों में ही रहो ना


  • सांगानेर में कोरोना संक्रमण के बाद आई यह सुखद खबर 
    कागजी मोहल्ले में रविवार को 17 किए रेपिड टेस्ट...सभी निगेटिव 
    18 परिजनों को भेजा प्रतापनगर क्वारेंटाइन



जस्ट टुडे
जयपुर। विश्वभर में अपनी छपाई के लिए मशहूर सांगानेर में एक बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त हो गया। पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अमले ने तुरन्त क्षेत्र में रेपिड टेस्ट किए और कई लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे। इसके बाद क्षेत्र को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया। जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त(पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने धारा 144 लगा दी। इसके बाद जस्ट टुडे ने सांगानेर मुख्य बाजार और आस-पास के क्षेत्रों में जमीनी हालात जाने।

97 टेस्ट किए, 18 को प्रतापनगर में क्वारेंटाइन किया


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रविवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने कागजी मोहल्ले में करीब 17 लोगों के रेपिड टेस्ट किए, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी। वहीं करीब 80 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार शाम तक आने की संभावना है। साथ ही सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी। प्रभावित परिवार के करीब 18 लोगों को प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया, उनकी जांच वहीं होगी।
 
सांगानेर ब्लॉक में 35 चिकित्सा टीम कर रहीं सैम्पलिंग का कार्य


धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रविवार को कागजी मोहल्ले में सीएमएचओ जयपुर द्वितीय हंसराज, सुरेन्द्र कुमार गोयल डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ और सुरेन्द्र कुमार सैनी डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ भी मौके पर मौजूद थे। हम सभी ने इन्हीं के आदेशानुसार कार्य किया। धनेश्वर ने बताया कि सांगानेर ब्लॉक में 35 चिकित्सा टीमें लगातार सैम्पलिंग का कार्य कर रही हैं। सांगानेर ब्लॉक में क्वारेंटाइन सेंटर्स की कोई कमी नहीं है। सोमवार को भी कागजी मोहल्ले में कई सैम्पल और लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सभी को आवश्यक सावधानियों का पालन करना है। उन्होंने लोगों से कहा कि घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें। घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार सभी लोगों के साथ है और चिकित्सा के पूरे इंतजामात हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोएं। जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों से दूरी बनाएं रखें। 


खुल गया सांगानेर मुख्य बाजार 


सांगा सर्किल से मुख्य बाजार वाला मार्ग पूरी तरह से खुला।


कुछ दिनों पहले सांगानेर में सीएमएचओ जयपुर के यहां लगी हुई एम्बुलेंस का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद एहतियातन पुलिस-प्रशासन ने सांगानेर सीएचसी और पूरे मुख्य बाजार को बंद कर दिया गया था। किराना दुकानों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई थी। करीब चार दिन तक एम्बुलेंस सांगानेर मुख्य बाजार में ही खड़ी हुई थी। स्थानीय जनता ने अपना दर्द जस्ट टुडे को बताया।


सांगानेर मुख्य बाजार से सीएचसी जाने वाला मार्ग अब खोल दिया गया है।

इसके बाद जस्ट टुडे ने खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। प्रशासन ने भी जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए एम्बुलेंस को तुरन्त हटा दिया। इसके बाद प्रशासन ने आम जनता की दैनिक जरूरतों के सामानों का ध्यान रखते हुए सांगानेर मुख्य बाजार को खोल दिया।


कोई परेशानी नहीं आ रही: कयाल

जस्ट टुडे ने मुख्य बाजार में देखा कि किराना की दो दुकानें और सब्जी की एक दुकान खुली हुई थी। पुलिस लाइन से विशेष ड्यूटी पर लगाए गए दो पुलिसकर्मी मुस्तैद थे। वे जरूरत का सामान लेने आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी हिदायत दे रहे थे। हालांकि, लोग भी मुंह पर मास्क लगाकर आ रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे थे।


कयाल किराना स्टोर के संचालक कैलाश कयाल ने बताया कि रोजाना सुबह 8 बजे से 1 बजे तक दुकान खोल रहे हैं। इस दौरान टुकड़ों में लोग सामान लेने आते हैं, जिससे हमें भी कोई परेशानी नहीं आ रही है। दुकान में किसी भी ग्राहक को नहीं घुसने दे रहे हैं। ग्राहकों के लिए तय दूरी पर गोले बना रखे हैं, वे वहीं खड़े रहते हैं और हम उन्हें आवश्यकतानुसार सामान दे देते हैं। उन्होंने बताया कि आटा, घी, दाल वगैरहा तो आगे से आ रहा है। लेकिन, नमकीन, बिस्कुट, मैगी, सॉस सहित कई ऐसे सामान हैं, जिनकी आपूर्ति अभी नहीं हो रही है। 


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज