सांगानेर में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव...कुल संक्रमित हुए 11

कागजी मोहल्ले में शुक्रवार को बुजुर्ग के परिवार का एक और सदस्य मिला संक्रमित, क्वारेंटाइन किया


एक्सक्लूसिव...सबसे पहले जस्ट टुडे

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित कागजी मोहल्ले में शुक्रवार को एक व्यक्ति के और कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह से अब कागजी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि नया संक्रमित व्यक्ति कागजी मोहल्ले का ही है। यह व्यक्ति उसी बुजुर्ग के परिवार का है, जिसकी मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।



इस व्यक्ति को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में क्वारेंटाइन किया गया है। इससे पहले इस बुजुर्ग के परिवार सहित दस अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे। धनेश्वर शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील कि वे अपने घर में ही सुरक्षित रहें, बेवजह बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग क्षेत्रवासियों के साथ है, उन्हें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है।
 
20,823 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कागजी मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की 45 टीमों ने 4151 घरों का सर्वे किया। इनमें करीब 20823 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज