सांगानेर में 150 रेपिड टेस्ट...5 और मिले कोरोना संक्रमित
कागजी मोहल्ले में एक ही गली के 5 जनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी को भेजा आरयूएचएस, इनके 11 परिजनों को क्वारेंटाइन के लिए जीआईटी भेजा
एक्सक्लूसिव...सबसे पहले जस्ट टुडे
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर के कागजी मोहल्ले में सोमवार को भी चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगों की जांच की। साथ ही घर-घर सर्वे कर लोगों को सुरक्षा हिदायतों का पालन करने को कहा। ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर के कागजी मोहल्ला में सोमवार को चिकित्सा टीम ने करीब 150 लोगों के रेपिड टेस्ट किए, इनमें से एक ही गली के 5 जने कोरोना पॉजिटिव मिले। इन सभी 5 जनों को तुरन्त ही प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया। अब इनका वहां पर आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर इनके इलाज पर कार्य किया जाएगा। वहीं इन 5 जनों के करीब 11 परिजनों को सीतापुरा स्थित जीआईटी क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है। एहतियातन कागजी मोहल्ले के लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है।
लॉकडाउन में राहत के बाद भी सांगानेर में घरों में ही रहे लोग।
कितने लोगों से मिले, की जा रही पड़ताल
चिकित्सा विभाग की टीम इन सभी 16 जनों की पूरी हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है। ये कहां-कहां गए, कितने लोगों से मिले। ये सभी जानकारी के बाद इनसे सम्पर्क में आए लोगों को भी तलाशा जाएगा।
आस-पास के मकान किए सेनेटाइज
कागजी मोहल्ले में सोमवार को एक ही गली में कोरोना के 5 पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया। लोगों को अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, उनके आस-पास के सभी मकानों को सेनेटाइज किया गया।
रविवार को किए थे 97 टेस्ट
इससे पहले रविवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने कागजी मोहल्ले में करीब 17 लोगों के रेपिड टेस्ट किए, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी। वहीं करीब 80 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी। प्रभावित परिवार के करीब 18 लोगों को प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया।
रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव वाली खबर निराधार
इससे पहले सोशल मीडिया सहित कई जगह ऐसी खबरें आईं थीं कि रविवार को कागजी मोहल्ले में हुए रेपिड टेस्ट में दो लोग कोरोना पॉजिटव आए थे। जस्ट टुडे ने जब इसकी तहकीकात की तो पता चला कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने ऐसी खबरों को निराधार बताया। शर्मा ने कहा कि रविवार को 17 लोगों की रेपिड जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।