सांगानेर के 'संतोष' से जरूरतमंदों को मिल रहा संतोष

वार्ड 90 के निवासी संतोष ताम्बी जरूरतमंदों को भोजन के साथ ही वितरित कर रहे मास्क,  पीएम मोदी और विधायक लाहोटी के संकल्प को बढ़ा रहे आगे



जस्ट टुडे
सांगानेर। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में समाज का आर्थिक सम्पन्न वर्ग जरूरतमंदों की खुले दिल से मदद कर रहा है। अपनी छपाई के लिए दुनिया में मशहूर सांगानेर के समाज सेवी भी इस पुनीत कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कोई जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर रहा है तो कोई भोजन के पैकेट। कई लोग दवा, सेनेटाइजर और मास्क भी जरूरतमंदों को दे रहे हैं, ताकि वे इस महामारी में अपने परिवार के साथ स्वस्थ्य रहें। कुछ ऐसा ही सेहत तंदुरूस्त करने का कार्य कर रहे हैं सांगानेर स्थित खादी ग्रामोद्योग रोड निवासी संतोष ताम्बी। वे इस कठिन समय में जरूरतमंदों को मास्क और सूखा राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं। संतोष ताम्बी ने बताया कि गुरुवार को भी सीओ ऑफिस, सांगानेर थाना सहित आस-पास के सभी पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों को चाय और कचौरी का भी वितरण किया गया। 

सभी खुश और रहें निरोगी...बंटवाए 15000 मास्क


जरूरतमंदों के लिए मास्क देते संतोष ताम्बी।

वार्ड 90 के निवासी संतोष ताम्बी पेशे से कपड़ा निर्यातक हैं। संतोष ताम्बी ने बताया कि महामारी के चलते लॉकडाउन में परेशान में सभी हैं, लेकिन, दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लोग इस कठिन समय में बड़ी मुसीबत में हैं। उनके पास खाने को राशन नहीं है, ऐसे में वे अपना और परिवार को कोरोना से कैसे बचाएंगे। ऐसे में मेरे मन में भी इनके लिए कुछ करने की भावना जागृत हुई। इसी के तहत मैंने सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के जरिए करीब 15000 मास्क अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों को बंटवाने के लिए दिए। क्योंकि, भोजन के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेहत भी अच्छी रहनी चाहिए। सभी खुश और निरोगी रहें, इसी कामना के साथ मैंने मास्क बंटवाए।


कोई ना सोए भूखा...रोज 400 पैकेट तैयार भोजन के बंटवा रहे


जरूरतमंदों के लिए हो रहा भोजन तैयार करतीं महिलाएं।


ताम्बी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के संकल्प के तहत सांगानेर के वार्ड 90 में अभी तक करीब 1100 राशन सामग्री की किट जरूरतमंदों को वितरित करवा दी है। इन किट्स में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल और 2 किलो चावल था। इन सभी 1100 किट्स को वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बंटवाया गया। इसके अलावा करीब 400 पैकेट तैयार भोजन के रोजाना सांगानेर क्षेत्र में वितरित करवाए जा रहे हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज