सांगानेर का दुसाद परिवार कर रहा नर सेवा
कोरोना के इस महासंकट में जरूरतमंदों को दे रहे निवाला
जस्ट टुडे
सांगानेर। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां सरकार निपट रही है, वहीं सांगानेर के निवासी भी पीछे नहीं है। वे भी कोरोना को हराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही समाज सेवी हैं सांगानेर निवासी अनिल दुसाद। वे कोरोना के इस महासंकट के समय जरूरतमंदों को दो जून की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं।
600 पैकेट भोजन के रोज बना रहे
सांगानेर स्थित जैन मंदिर के पीछे दुसाद भवन में इन दिनों शुद्ध शाकाहारी व्यंजन बनाए जा रहे हैं। इन व्यंजनों की महक दूर तक जाती है।
इस बारे में समाज सेवी अनिल दुसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लॉकडाउन के मद्देनजर हम देशवासियों का भी कर्तव्य है कि राष्ट्रहित में कुछ किया जाए। ऐसे में हमारी कोशिश है कि इस लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना सोए। ऐसे में हम अपनी सामथ्र्यनुसार करीब 600 पैकेट भोजन के रोजाना तैयार करवा रहे हैं और जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। राजू दुसाद ने बताया कि भोजन के पैकेट बनाने में हलवाईयों की मदद उनके परिजन भी पूरे मन से कर रहे हैं। भोजन की पूर्ण गुणवत्ता और शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। भोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्रत्येक चीज उच्च गुणवत्ता की काम में ले रहे हैं।
बच्चों के लिए नमकीन और रसगुल्ला भी
शैलू दुसाद ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए हमने बिस्कुट, नमकीन, रसगुल्ला, सोहन पपड़ी इत्यादि का इंतजाम किया है। योगेश दुसाद ने बताया कि इस दौरान पूरे घर की साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। कई बार घर को सेनेटाइजर किया जा रहा है। साथ ही सभी ने मुंह पर मास्क लगा रखा है और कोरोना सम्बंधी सभी सुरक्षा मानकों का पूर्णतया से पालन किया जा रहा है।
लॉकडाउन तक जारी रहेगी सेवा
कुनाल दुसाद ने बताया कि प्रतिदिन मैं और परिजन चौपहिया वाहनों से जयपुर के परकोटा क्षेत्र, एसएमएस अस्पताल, सीतापुरा इण्डस्ट्रियल एरिया सहित कई जगह जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहे हैं। हम प्रतिदिन भोजन अलग-अलग बनाते हैं, जिससे लोग एक ही खाने को खाकर ऊब ना जाएं। लॉकडाउन तक हम जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाएंगे। अनूप दुसाद ने बताया कि हमारी कम्पनी किराना किंग इस सेवा में सम्पूर्ण योगदान दे रही है। नरेश दुसाद ने बताया कि जरूतमदों के लिए भोजन हम मिनरल वाटर में ही पका रहे हैं।