रोज बांट रहे 300 भोजन के पैकेट

जस्ट टुडे
सांगानेर। सांगानेर मुहाना मोड के पास स्थित देवराज नगर, श्रीजी नगर, हीरा नगर, मदरामपुरा, वैष्णव विहार में समाज सेवियों के द्वारा रोजाना जरूरतमंद को भोजन वितरित किया जा रहा है।


समाजसेवी अंशु मेंदवास ने बताया कि लॉक डाउन के चलते गरीब असहाय व रोजाना कमाकर खाने वाले परिवारों के ऊपर खाने का संकट आया हुआ है। ऐसे समय में सभी को साथ लेकर जरूरतमंदों को रोजाना 300 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विजय शंकर शर्मा, मोहन खत्री, कांता गुर्जर ने कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि संकट के समय घर पर रहें, सुरक्षित रहें।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज