राज्यपाल मिश्र सालभर तक 70 फीसदी ही लेंगे वेतन, बाकी कोरोना से लडऩे में दिया

30 प्रतिशत राशि कोविड-19 में जनमानस को राहत देने की मुहिम में देंगे


जस्ट टुडे


जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रत्येक माह में अपने वेतन की 70 प्रतिशत राशि ही लेंगे। मिश्र ने बताया कि उनके वेतन की 30 प्रतिशत धन राशि राज्य कोष में ही रहेगी। राज्यपाल मिश्र के वेतन की 30 प्रतिशत राशि कोरोना वायरस जनित ‘कोविड-19‘ वैश्विक महामारी के कारण उतपन्न हुई राष्ट्रव्यापी आपदा का प्रभावी रूप से सामना करने, इस महामारी के संक्रमण को रोकने और सामान्य जनमानस को राहत देने की मुहिम में सहयोग के लिए होगी।


 


राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रत्येक माह में तीस प्रतिशत राशि नही लेने के निर्णय से सम्बन्ध का पत्र राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता को भेज दिया है।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज