राजस्थान में कोरोना संक्रमित 1000 पार, देश का चौथा राज्य


  • 108 लोग और मिले प्रदेश में संक्रमित
    1005 हुई प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या
    83 संक्रमित अकेले जयपुर में 
    67 संक्रमित सिर्फ रामगंज में


जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया। प्रदेश में मंगलवार को 108 लोग कोरोना संक्रमित मिले। ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1005 हो गई है। 108 मिले नए संक्रमितों में से अकेले जयपुर में 83 संक्रमित मिले। इनमें भी जयपुर के रामगंज में सर्वाधिक 67 संक्रमित केस मिले।
रामगंज की कोयला वाली गली, मेहरों का रास्ता, नायकों का मोहल्ला, जगन्नाथ शाह का रास्ता, न्यू मदीना मस्जिद, चार दरवाजा, सिलावटों का मोहल्ला में ये संक्रमित मिले। इसके अलावा एमडी रोड से 14, राजापार्क से 1 और खो नागोरियन से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला।


इन्हें मिलाकर अब जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 455 (2 इटली के नागरिक) हो गई है। 
राजस्थान 1000 का आंकड़ा पार करने वाला चौथा राज्य बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र में 2684, दिल्ली में 1561 और तमिलनाडु में 1204 पॉजिटिव मिल चुके हैं।


33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना

राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 455 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 135 (इसमें 40 ईरान से आए), टोंक में 59, बांसवाड़ा में 59, कोटा में 57, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 32 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापग?, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।


अब तक 11 लोगों की मौत, जयपुर में सर्वाधिक


राजस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, पांच जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हो चुकी है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज