राजस्थान में 95 फीसदी कट चुकी गेहूं की फसल

लॉकडाउन के बीच देश भर में गेहूं की फसल की कटाई तेजी से है जारी   

जस्ट टुडे
नई दिल्ली। देश भर में गेहूं की फसल की कटाई लॉकडाउन के बीच तेज गति से जारी है। खरीफ 2020 के दौरान फसल की कटाई एवं मड़ाई (थ्रेसिंग) से संबंधित एसओपी (मानक परिचालन प्रक्रिया) का पालन किसानों और श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। भारत सरकार के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने किसानों एवं खेतों में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की रक्षा और कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राज्यों को मानक परिचालन प्रक्रिया परिचालित (सर्कुलेट) कर दी है, ताकि इसका कड़ाई से पालन किया जा सके।


इन राज्यों में इतनी कट चुकी फसल


राज्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में लगभग 98-99 फीसदी, राजस्थान में 92-95 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 85-88 फीसदी, हरियाणा में 55-60 फीसदी, पंजाब में 60-65 फीसदी और अन्य राज्यों में 87-88 फीसदी गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है।
 
राजस्थान से समर्थन मूल्य पर खरीदी सरसों

रबी 2020-21 सीजन में मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत किसानों से एमएसपी पर दलहन एवं तिलहन की खरीद वर्तमान में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में प्रगति पर है। लॉकडाउन अवधि के दौरान 5 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 72,415.82 मीट्रिक टन चना (ग्राम) की खरीद की गई है। 3 राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 1,83,400.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।


Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज