पुणे का सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा कोरोना वैक्सीन...कीमत सिर्फ 1000 रुपए

जस्ट टुडे
पुणे। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। ऐसे में देश के इंस्टीट्यूट में भी वैक्सीन बनाई जा रही है। इस इंस्टीट्यूट ने अक्टूबर तक करीब 4 करोड़ वैक्सीन बेहद कम दामों में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में वैक्सीन बनाने का कार्य चल रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में अगले महीने से कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारी शुरू हो जाएगी। पहले 6 महीने उत्पादन की क्षमता प्रतिमाह करीब 50 लाख खुराक रहेगी। संभवत: इसकी कीमत करीब 1000 रुपए रखी जाएगी। 

दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी


खुराक के उत्पादन और बेचने की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कम्पनी है। डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त  इस कम्पनी के अनुसार क्लीनिकल ट्रायल के बाद सितम्बर-अक्टूबर तक 2 से 4 करोड़  कोरोना वैक्सीन खुराक तैयार हो जाएंगी।

170 देशों को भेजती है वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट हर साल करीब 1.5 बिलियन वैक्सीन खुराक उत्पादित करती है। दुनियाभर के करीब 170 देशों को इन्हें भेजा जाता है। कम्पनी पोलियो, फ्लू, डीटीपी, आर-हिपेटाइटिस बी, रुबेला, मम्प्स, टिटनस, चेचक जैसी कई घातक बीमारियों के वैक्सीन बनाती हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज