प्रदेश में कोरोना का बढ़ता कहर...जद में हर शहर, आंकड़ा हुआ 1888


  • 153 कुल पॉजिटिव केस राजस्थान में बुधवार को मिले 

  • 68 कुल पॉजिटिव केस जयपुर में मिले 


जस्ट टुडे 
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 153 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में 68, अजमेर में 44 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं टोंक में 17, जोधपुर में 11, कोटा में 6, नागौर में 4, दौसा, सवाई माधोपुर और भरतपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। जिसके बाद राजस्थान में कुल आंकड़ा 1888 पहुंच गया।


जयपुर में कुल संक्रमित हुए 727



जयपुर के परकोटा क्षेत्र में पसरा सन्नाटा।

शहर में बुधवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से संबंधित हैं। जिसमें रामगंज में 36, एमडी रोड 14, घाटगेट, पुरानी बस्ती, आरडी हॉस्टल में 2-2 पॉजिटिव मिले। साथ ही खो नागोरियां, रानी नगर, पालदी मीना, चांदी का टकसाल, सांगानेर, चमन कॉलोनी, सेठी कॉलोनी में 1-1 पॉजिटिव मिला। वहीं एक दूसरे राज्य का पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 727 (2 इटली के नागरिक) पहुंच गया है।


राजस्थान में 27वीं मौत


राजस्थान में 27वीं मौत भरतपुर जिले के पथेना भुसावर में हुई।  55 साल की इस महिला की एसएमएस जयपुर में मौत और गांव में सुपुर्दे खाक होने के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला लिवर और डायबिटीज की बीमारी के कारण जयपुर में भर्ती हुई थी, जिसके पहले सैंपल की प्राइवेट लैब में जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली थी और शव घरवालों को सौंप दिया था। दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट एसएमएस जयपुर से पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि गांव पथेना की एक महिला लिवर व डायबिटीज सहित अन्य बीमारी के कारण इलाज के लिए 19 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे। अगले ही दिन महिला की 20 अप्रैल को मौत हो गई।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज