परदेसी मजदूरों का खिला रहे भरपेट भोजन
जस्ट टुडे
सांगानेर। श्री राधे-राधे सेवा समिति की ओर से लॉकडाउन के दिन से ही सांगानेर में बाहरी राज्यों से आए जरूरतमंद मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।
समिति के अध्यक्ष संदीप धाभाई ने बताया कि खाद्य सामग्री का वितरण रीको इंडस्ट्रियल एरिया मानसरोवर, गोपी कालोनी, राधाबल्लभ मार्ग, जयपुर गेट, सरस्वती कॉलोनी, लक्ष्मी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, व्यासों का मोहल्ला, रामद्वारा कॉलोनी सहित अनेक कॉलोनियों में जरूरतमंदों को सामग्री वितरित कर चुकी है।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश धाभाई, कमलेश गुर्जर, गौरव गुर्जर, सौरभ गुर्जर, रोहित गुर्जर, भैरू यादव, हितेश शर्मा, देवेन्द्र कुमावत सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।