नियमों का पालन कर बांट रहे हैं खाद्य सामग्री

जस्ट टुडे 
प्रतापनगर। तस्मात् संस्था के तत्वावधान में हल्दीघाटी स्थित कच्ची बस्ती तथा नारायण हृदयालय हॉस्पिटल के पास कच्ची बस्ती के लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की।



  • तस्मात् संस्था के प्रियकांत गौतम ने बताया कि रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों के सामने इस विकट स्थिति में पेट भरना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उनके भोजन की व्यवस्था के लिए तस्मात् संस्थान की ओर से आटा, दाल सहित अन्य सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की शिखा सरीन और संस्थान की टीम द्वारा सभी परिवारों को राशन मुहैया कराया गया।


Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज