नगर निगम ने 24199 लोगों तक पहुंचाया राशन
लॉकडाउन का पूरी तरह हो पालन इसलिए असहायों तक घर-घर पहुंचाई जा रही है सूखी राशन सामग्री
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज असहाय एवं निराश्रित लोगों के घरों तक सूखी राशन सामग्री पहुंचा रहा है। प्राधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर विजय पाल सिंह ने बताया कि अब तक 24199 परिवारों एवं लोगों तक सूखी राशन सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।
जयपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज असहाय एवं निराश्रित लोगों के घरों तक सूखी राशन सामग्री पहुंचा रहा है। प्राधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर विजय पाल सिंह ने बताया कि अब तक 24199 परिवारों एवं लोगों तक सूखी राशन सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।
10 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची राहत
2.5 लाख रोज भोजन के पैकेट भी रहे बांट
आयुक्त विजय पाल सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं अन्य स्रोतों से असहाय एवं निराश्रित लोगों की जो सूची प्राप्त हुई उसका वेरिफिकेशन करवाने के बाद राशन सामग्री का वितरण करवाया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिन लाभार्थी परिवारों को सीधे राशन की दुकानों से राशन सामग्री मिल रही है उनके अतिरिक्त अन्य लोगों को सूखी राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उन्हें कोई निराश्रित या असहाय लोग मिलते हैं या इसकी सूचना मिलती है तो उनका वेरिफिकेशन करके उन्हें तुरंत सूची में शामिल करें और उन्हें सूखी राशन सामग्री उपलब्ध कराएं।
आयुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त रोज सवा दो लाख से ज्यादा तैयार भोजन के पैकेट भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।