मुहाना मण्डी हुई सेनेटाइज...सोमवार से फिर होगी रौनक

जस्ट टुडे
सांगानेर। राज्य की सबसे बड़ी फल-सब्जी मण्डी मुहाना को कोरोना वायरस के चलते एहतियातन सैनेटाइज किया गया। इसी के चलते मुहाना मण्डी शनिवार और रविवार को बंद रही। इस दौरान दो दिन पूरी तरह से सब्जी और फलों की बिक्री पूरी तरह से बंद रही। हालांकि, लॉकडाउन में खपत कम होने से दो दिन मुहाना मण्डी के बंद रहने से सब्जी और फलों की कोई भी किल्लत नहीं हुई।


खुदरा विक्रेताओं ने खरीदा अतिरिक्त माल


जानकारों का कहना है कि मण्डी बंद की सूचना पहले से देने पर खुदरा विक्रेताओं ने अतिरिक्त फल और सब्जी खरीद लिए थे। उधर, मुहाना मण्डी बंद होने से स्थानीय किसानों ने लालकोठी सहित अन्य मंडियों में सीधे ही अपना माल बेचा। क्योंकि, अभी जयपुर के आस-पास से मौसमी सब्जियों की आवक बहुतायत में हो रही है। इस वजह से लोगों को आसानी से सब्जियां उपलब्ध हो गईं। 


21 अप्रेल को लाल कोठी सब्जी मंडी रहेगी बंद


फल-सब्जी क्रेता-विक्रेता व्यापार संघ के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाल कोठी सब्जी मंडी परिसर को 21 अप्रेल को सैनिटाइज करवाया जाएगा। इसलिए लाल कोठी सब्जी मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज