मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद ने की लोगों से अपील

लॉकडाउन का सख्ती से नहीं किया पालन तो फिर तीन महीने तक भी लग सकता है कर्फ्यू 


 


जस्ट टुडे
जयपुर। राजधानी के सांगानेर स्थित मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद चौधरी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है। ऑडियो मैसेज में नेमीचंद ने अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी अब लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में तो लोग लॉकडाउन और कोरोना को लेकर ज्यादा सावधानी रख रहे थे। लेकिन, अब देखने में आ रहा है कि कई लोग सुबह-शाम एकत्रित होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि 5 अप्रेल को अकेले जयपुर में कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने इन आंकड़ों को बताते हुए कहा कि यदि क्षेत्रवासियों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो लॉकडाउन की यह स्थिति तीन महीने तक भी रह सकती है। 


सिर्फ 10 दिन और करें लॉकडाउन का पालन




इसलिए उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ 10 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में जितनी सावधानी आपने लॉकडाउन के शुरुआती चरण में रखी थी, वही सावधानी अब 14 अप्रेल तक भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की जरा सी असावधानी से कर्फ्यू तीन महीने और बढ़ जाएगा, जिससे फिर ज्यादा परेशानियां आएंगी। इसलिए ऐसी स्थिति ना आए, इसलिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और कोरोना को हराने में सरकार की मदद करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्रवासी उनकी इस अपील को समझेंगे और हृदय से इसका पालन करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।  


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज