लॉकडाउन के बाद कोरोना पॉजिटिव मिलने पर भी ऑफिस नहीं होगा सील

जस्ट टुडे
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच केन्द्र सरकार ने ऑफिसों को राहत दी है। सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद फिर से खुलने वाले कार्यालय में यदि कोरोना संक्रमण का नया मामला आता है तो पूरे ऑफिस को सील नहीं किया जाएगा। साथ ही ना ही उसे नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया जाएगा। हालांकि, उस क्षेत्र को सेनेटाइज जरूर किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने यह फैसला आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए किया है। 



स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् अब पूल परीक्षण जैसे रोकथाम और अन्य उपायों पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में कोविड -19 पर तकनीकी समिति ने सुझाव दिया है कि एक कोरोना संक्रमित कार्यस्थल को लम्बे समय तक सील करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि संक्रमित कार्यालय को सेनेटाइज करके 12 घंटों के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज