कोरोना से मौत होने पर वॉरियर्स को मिलेंगे 50 लाख रुपए, लाहोटी ने यह की मांग

कोरोना वारियर्स के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला


जस्ट टुडे
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर आश्रित/परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता को देने की घोषणा की है।



भारत सरकार द्वारा कोरोना महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा करने की घोषणा की गई है। इसका दायरा बढाते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों (पटवारी, ग्राम सेवक, कानिस्टेबल आदि), संविदा कर्मचारी (सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि) एवं मानदेय कर्मचारी (होमगार्डस, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका, मिनी आशा इत्यादि) को कोरोना अभियान की ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख  रुपए की सहायता दी जाएगी।

शिक्षकों को भी मिले बीमा कवर: लाहोटी


सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि राज्य के विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों की शिक्षा विभाग के हजारों शिक्षकों को भी 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाए। कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ विभिन्न मोर्चो पर शिक्षक भी अपनी जान को संकट में डालकर मानव सेवा में योद्धाओं की तरह लगे हुए हैँ। इसलिए इन्हें भी इसमें शामिल करते हुए सुरक्षा देवें।  


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल