कोरोना एम्बुलेंस से सांगानेर खौफजदा

सांगानेर मुख्य बाजार में पिछले चार दिन से खड़ी है एम्बुलेंस, इसका ड्राइवर निकला था कोरोना पॉजिटिव, स्थानीय निवासियों में डर का माहौल


जस्ट टुडे
सांगानेर। आमतौर पर एम्बुलेंस को जीवन रक्षक माना जाता है, क्योंकि, यह मरीज को लेकर आवागमन करती है। लेकिन, कोरोना महामारी के इस दौर में सांगानेर मुख्य बाजार में पिछले करीब 4 दिन से खड़ी एक एम्बुलेंस लोगों के लिए भय बनी हुई है।


यह वही वैन है, जिसका ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, इस वैन को सेनेटाइज किया जा चुका है, लेकिन, फिर भी लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।


सीएमएचओ को दे दी सूचना...स्थिति जस की तस


सांगानेर मुख्य बाजार स्थित सीएचसी के पास रहने वाली स्थानीय निवासी रेखा मीणा ने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है। फिर भी प्रशासन इस एम्बुलेंस को अभी तक लेकर नहीं गया है। इस गाड़ी को देखकर स्थानीय निवासियों में किसी अनहोनी की आशंका से डर बैठा हुआ है। रेखा मीणा ने बताया कि इस बारे में सीएमएचओ को भी सूचना दे दी गई है। लेकिन, अभी तक एम्बुलेंस को लेने कोई नहीं आया।


ड्राइवर साइड का खुला है दरवाजा



इस बारे में व्यापार महासंघ के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि सांगानेर मुख्य बाजार में यह वैन चार दिन से खड़ी हुई है। स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।


बच्चानी ने बताया कि प्रशासन ने ड्राइवर को तो तुरन्त ही बुला लिया, लेकिन एम्बुलेंस को लेकर अभी तक नहीं गए। उन्होंने बताया कि इस एम्बुलेंस का ड्राइवर की तरफ वाला दरवाजा भी खुला हुआ है। ऐसे में स्थानीय निवासी कोरोना एम्बुलेंस को लेकर चिन्तित हैं।


यह है मामला, इसलिए लोग हैं चिन्तित

दरअसल, यह एम्बुलेंस सीएमएचओ जयपुर के यहां लगी हुई थी। अभी तक इस एम्बुलेंस का ड्राइवर कोरोना वायरस जांच किट लेकर सभी सीएचसी और पीएससी सेन्टर्स पर जाता था। इसी दौरान यह ड्राइवर रामगंज में भी एम्बुलेंस को लेकर गया था। उस दौरान उसका सैम्पल टेस्ट करने के लिए भेजा गया था। उसकी मंगलवार (14 अप्रेल) को रिपोर्ट आई, जिसमें वह पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट आने से पहले यह ड्राइवर मंगलवार (14 अप्रेल) को सांगानेर स्थित सीएचसी में भी जांच किट लेकर आया था। इसके साथ सांगानेर का ही एक मेडिकल स्टाफ भी था। यह ड्राइवर सांगानेर सीएचसी पर करीब दो घंटे रुका। इसी दौरान उस ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली और उसे तुरन्त बुला लिया गया। इसके बाद सांगानेर मुख्य बाजार और सीएचसी क्षेत्र को सील कर दिया गया। एम्बुलेंस को सेनेटाइज किया गया। लेकिन, एम्बुलेंस को लेने कोई नहीं आया, वह तभी से सांगानेर मुख्य बाजार में खड़ी हुई है। 


सीएमएचओ ने नहीं उठाया फोन

इस बारे में जानने के लिए जस्ट टुडे की ओर से सीएमएचओ हंसराज को ******4410 पर फोन किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज