कर्नल राज्यवर्धन ने कोरोना योद्धाओं को दी बचाव सामग्री

जस्ट टुडे
जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद (जयपुर ग्रामीण) कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की अनुशंसा के बाद लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की आठों विधानसभाओं में कोरोना वायरस की असामान्य परिस्थितियों के चलते कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क एवं सैनेटाइजर पहुंचने शुरू हो चुके हैं। यह मास्क एवं सैनेटाइजर सभी विधानसभाओं के उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कोरोना से बचाव कार्यों में लगे डॉक्टर, नर्स, पेरामेडिकल स्टाफ, क्षेत्र में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी प्रशासनिक अधिकारी एवं भोजन वितरण तथा विभिन्न राहत कार्यों में लगे हुए वालिन्टियर्स आदि को वितरित किए जा रहे हैं। 
 



गौरतलब है कि सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने लोकसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव सामग्री में किसी प्रकार की कमी ना आए, इसके लिए मास्क एवं सैनेटाइजर के लिए आठों विधानसभाओं झोटवाड़ा, आमेर, फुलेरा, जमवारामगढ़, शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली तथा बानसूर में 2-2 लाख रुपए की अनुशंसा सांसद कोष से की थी। 


कोरोना को हराने की अपील



कर्नल राज्यवर्धन ने जनता से घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना योद्धा दिन-रात लगातार हमारे लिए काम कर रहें हैं, हम सभी को मिलकर कोरोना जैसी महामारी से लडऩा है इसके लिए आवश्यक है कि हम केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहें निर्देशों का पालन करें जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं और आपस में एक निश्चित दूरी बनाकर रहें। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल