जिनका नहीं बना कोई रखवाला...उनको लाहोटी टीम ने दिया निवाला

अशोक लाहोटी टीम ने वार्ड 97 के खोखावास और वैष्णो बिहार थर्ड के 150 जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री


जस्ट टुडे
सांगानेर। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी की टीम लॉकडाउन के दिन से ही लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रही है। गुरुवार को भी अशोक लाहोटी टीम ने सांगानेर के वार्ड 97 स्थित खोखावास और वैष्णो बिहार थर्ड में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन सामग्री किट वितरित की गई। सांगानेर के वार्ड 97 निवासी और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि टीम अशोक लाहोटी की तरफ से करीब 150 लोगों को यह राशन सामग्री बांटी गई। इस दौरान सांगानेर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र बेरवाल और सुरेश चौधरी भी इस दौरान मौजूद थे।


150 जरूरतमंदों को बांटी किट



त्रिलोक चौधरी ने बताया कि ये सभी लोग दिहाड़ी मजदूर थे। इनको कई दिन से राशन और खाने के पैकेट नहीं मिल रहे थे। इनमें से कई लोग तो भूखे थे। चौधरी ने बताया कि हमें किसी माध्यम से इनके बारे में पता लगा। हमने तुरन्त मौके पर जाकर इन सभी 150 जरूरतमंदों को राशन किट का वितरित की। इस किट में 5 किलो आटा, आधा किलो दाल, एक किलो नमक, साबुन का पैकेट और 250-250 ग्राम तेल और मिर्च के पैकेट दिए गए। 


सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन


इस दौरान टीम अशोक लाहोटी की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। लाहोटी टीम ने सभी जरूरतमंदों को एक-एक मीटर की दूरी पर कतार से खड़ा कर दिया। टीम लाहोटी और जरूरतमंदों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। सभी के हाथों को पहले सेनेटाइज किया गया और किट को भी सेनेटाइज करके ही दिया गया। इस दौरान अशोक लाहोटी टीम की तरफ से सभी को घर में ही रहने की हिदायत दी गई और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया।


किसी ने नहीं की मदद


इस दौरान एक जरूरतमंद ने बताया कि हम वैष्णो बिहार थर्ड में रहते हैं। दिहाड़ी करके पेट पालन करते थे। हमारे पास यहां के राशन कार्ड वगैरहा नहीं है। हमने कई लोगों से राशन मांगा, लेकिन, किसी ने भी मदद नहीं की। सभी ने एक-दूसरे का नम्बर देकर पल्ला झाड़ लिया। फिर हमें किसी ने टीम अशोक लाहोटी का नम्बर दिया, हमने इन्हें अपनी पीड़ा बताई। इस पर इन्होंने हमें राशन उपलब्ध कराया। राशन पाकर हमें बहुत खुशी हो रही है। अब हम भी पेट भरकर खाना खा सकेंगे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज