जयपुर में 19 और मिले पॉजिटिव...राज्य में 2234 हुए मामले

जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 49 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में 19, झालावाड़ में 9, टोंक में 8, जोधपुर में 6, कोटा में 4, अजमेर, जैसलमेर और भीलवाड़ा में 1-1 केस सामने आया। जिसके बाद कुल आंकड़ा 2234 पहंच गया।  इसके साथ जयपुर में पांच लोगों की मौत भी हो गई।



कोरोना वॉरियर्स घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं।

वहीं इससे पहले रविवार को 102 नए केस पॉजिटिव पाए गए। जिसमें नागौर में 20, जोधपुर में 38, अजमेर में 11, जयपुर में 16, कोटा में 9, धोलपुर में 2, उदयपुर, बांसवाड़ा, सीकर, भरतपुर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।


28 जिलों में पहुंचा संक्रमण 


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 829 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 417 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 123, कोटा में 162, भरतपुर में 110, अजमेर में 124, नागौर में 113, बांसवाड़ा में 62, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 34 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 39, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 5, करौली में 3, पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला।


अब तक 46 लोगों की मौत


राजस्थान में कोरोना से अब तक 46 लोगों की मौत हुई है। इनमें चार कोटा, दो भीलवाड़ा, 27 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), पांच जोधपुर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक  में हो चुकी है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज