जयपुर के इस 90 साल के माचोमैन ने दी कोरोना को मात
जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर में मंगलवार को एक 90 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने कोरोना को मात दे दी। कोरोना संक्रमण के बाद बुजुर्ग को सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर विदा किया। इससे पहले राजस्थान में जोधपुर में भी एक 90 साल की महिला ने कोरोना को हराया था।
सी-स्कीम के हैं बुजुर्ग
जयपुर में सी-स्कीम स्थित धुलेश्वर गार्डन के निवासी ये बुजुर्ग भवानी शंकर शर्मा हैं। इन्हें 12 अप्रेल को एसएमएस में भर्ती कराया गया था। लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया। 14 अप्रेल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्हें निमोनिया की शिकायत थीद्ध 20 अप्रेल को तबीयत में सुधार आया। इसके बाद पांच दिन के अंतराल में कोरोना की दो बार जांच की गई, जिसमें दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि धैर्य और सहनशीलता रखें, तो सभी कोरोना को मात दे सकते हैं।