जयपुर के इरफान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
जस्ट टुडे
मुम्बई। अपनी अदाकारी से मायानगरी में खास मुकाम बनाने वाले इरफान खान को मंगलवार को मुम्बई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह इरफान बाथरूम में गिर गए थे। उन्होंने सांस लेने में दिक्कत और अचानक कमजोरी की शिकायत की, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पिछले दिनों मां का हुआ था इंतकाल
मूलत: जयपुर निवासी इरफान खान की मां सईदा बेगम का पिछले दिनों इंतकाल हो गया था। लॉकडाउन और तबीयत खराब होने की वजह से वे जयपुर में अपनी मां के जनाजे में शरीक नहीं हो पाए थे। ज्ञात हो कि करीब दो साल पहले इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई थी। इसके बाद उन्होंने फैंस से इस बीमारी को शेयर भी किया था। इसके बाद इरफान खान इलाज के लिए लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और फिर पिछले साल अप्रेल में भारत लौट आए थे।