जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन ने कोरोना को लेकर की जयपुर कलक्टर से मुलाकात


जस्ट टुडे
जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सहयोग एवं सुझावों सहित जिला कलक्टर जयपुर से मुलाकात की और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को और बेहतर तरीके से करने के सुझाव दिए और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उन्होंने कोटपूतली, बानसूर एवं शाहपुरा में एसडीएम, बीडीओ, चिकित्सा, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। 
 
मास्क और सेनेटाइजर के लिए दिए दो लाख


कर्नल राज्यवर्धन ने कोटपूतली स्थित आदर्श विद्या मंदिर में जाकर स्वयंसेवी संस्थाओं, कार्यकर्ताओं, तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का उत्साहवर्धन किया, ये सभी लोग मिलकर भोजन के लगभग 2500 पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों में वितरित करते हैं। उन्होंने हरिजन बस्ती में महिलाओं को राशन सामग्री भी वितरित की। बानसूर में जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए लगभग एक माह की राशन सामग्री एसडीएम के सुपुर्द की एवं 2 लाख रुपए के मास्क एवं सैनेटाइजर को दिए। 


प्रत्येक कॉलोनी में हो सेनेटाइजेशन


शाहपुरा में उन्होंने 1200 सैनटाइजर एवं 3000 मास्क दिए। झोटवाड़ा के वार्ड नं. 18 में कोरोना योद्धाओं द्वारा कॉलोनियों में किए जा रहे सैनटाइजेशन के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने उपस्थित अधिकारियों से प्रत्येक कॉलोनी में सैनटाइजेशन सुनिश्चित करने को कहा। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज