जैसे जिराफ ने दी शेरों को मात...हमें देनी है कोरोना को 

जस्ट टुडे
नई दिल्ली। यदि आपने भी जिन्दगी की जंग से हार मान ली है तो इस जिराफ को देखकर फिर से हिम्मत जुटाइए और मौत को भी मात देने का माद्दा पैदा कीजिए। इस जिराफ पर 6 शेरों ने हमला कर दिया। लेकिन, फिर भी यह चट्टान की तरह खड़ा रहा। ऐसे ही जिन्दगी में भी आपको कई लोग नीचे गिराना चाहेंगे, ऐसे में आपको डटा रहना है। लेकिन, जब चलने में मुश्किल आए तो आगे बढऩा कठिन हो जाता है।



यहां एक जिराफ है, जो शेरों के जानलेवा हमले के पांच घंटे तक खड़ा रहा। फिर क्या आखिरकार शेरों को हार माननी पड़ी। शेरों से जिराफ की पांच घंटे तक चली इस जद्दोजहद को नावेद ट्रम्बो आईआरएस ने शेयर किया है। कोरोना संकटकाल में फिलहाल सभी की स्थिति जिराफ जैसी ही है। ऐसे में हमें भी जिराफ की तरह तटस्थ रहना है। यानी घरों में ही रहना है, तभी हम सुरक्षित रह सकेंगे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल