इनसान का इनसान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा

वार्ड 94 के समाज-सेवी सांगानेर सहित आस-पास के जरूरतमंदों को रोजाना वितरित कर रहे 500 भोजन के पैकट्स

जस्ट टुडे
जयपुर। तू हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा...इनसान की औलाद है इनसान बनेगा। हिन्दी फिल्म का यह मशहूर गाना, सांगानेर स्थित वार्ड 94 के समाज-सेवियों पर सटीक बैठता है। वार्ड 94 के ये समाज-सेवी लॉकडाउन के दिन से ही जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट्स बंटवा रहे हैं। ये समाज-सेवी इंसानियत का फर्ज निभाते हुए समाज के हर तबके के जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे लॉकडाउन के इस कठिन समय में कोई भी भूखा ना रहे। इन समाज-सेवियों को अपने परिवार से ज्यादा चिंता, जरूरतमंदों की होती है। ये समाज-सेवी भोजन सामग्री बनवाने में भी सहयोग कर रहे हैं।

500 जरूरतमंदों को रोज खिला रहे खाना


वार्ड 92 के इन समाज-सेवियों में महेन्द्र कुमावत, कालूराम सैनी, दयाराम सैनी, गोपाल सैनी, रामनारायण सैनी और गणेश यादव प्रमुख हैं। महेन्द्र कुमावत ने बताया कि वार्ड 94 में शिकारपुरा रोड स्थित गूलर के बंधे के पास हम लोग रोजाना करीब 500 जरूरतमंदों के लिए भोजन सामग्री बनवा रहे हैं। इन भोजन पैकेट्स को हम सांगानेर सहित आस-पास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित करवा रहे हैं। 

गुणवत्ता का रखते हैं पूरा ध्यान

महेन्द्र के मुताबिक इन भोजन पैकेट्स को बंटवाते समय हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं और लोगों को भी जरूरी हिदायतों का पालन करने को कहते हैं। उन्होंने बताया कि भोजन शाला में हम साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। यहां पर हम सभी मास्क लगाते हैं और बार-बार सेनेटाइज करते हैं। उन्होंने बताया कि हम खाने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रख रहे हैं। हम भी और लोगों के साथ पूड़ी और सब्जी बनवाने में सहायता करते हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज