गाय और पक्षियों को भी मिले चारा और दाना

जस्ट टुडे
जयपुर। सुरतन प्रौद्योगिकी एवं जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट विकास सोमानी ने  वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से सभी लोग घरों में बंद हैं,ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है साथ ही उनके राशन पानी का इंतजाम भी घर पर ही किया जा रहा है।



            विकास सोमानी


दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण पशु और पक्षी भी परेशान हो गए हैं। इनके लिए  चारे पानी की व्यवस्था करने वाले लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में राज्य सरकार का यह दायित्व है कि कोई भी पशु पक्षी भूख और प्यास से व्याकुल न हो इसके लिए सरकार को इंतजाम करना चाहिए। राज्य सरकार को प्रत्येक जिले में विभिन्न स्थान चिन्हीत कर वहां पर चारा डिपो बनाने चाहिए तथा गायों और अन्य पशु पक्षियों के लिए हरे चारे और दाने की व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही साफ पानी की टंकियां रखवाई जानी चाहिए ताकि पशु पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मनुष्यों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए विभिन्न संगठन आगे आए हैं लेकिन पशु पक्षियों के लिए भी चारे पानी की व्यवस्था करना समाज का दायित्व है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज