ई-रिक्शा चालक का देख कमाल...महिन्द्रा बोले- बेमिसाल

आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट की वीडियो, ई-रिक्शा चालक को प्रोडक्ट डवलपमेंट टीम का सलाहकार बनाने की पेशकश

जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते देशभर में जहां लॉकडाउन चल रहा है और लोग घरों में ज्यादातर समय व्यतीत कर रहे हैं। इस कठिन समय में महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक ई-रिक्शा चालक की अनूठी प्रतिभा को देश के सामने रखा है। उस ई-रिक्शा चालक की इस प्रतिभा से अभिभूत हो आनंद महिन्द्रा ने उन्हें अपने यहां प्रोडक्ट डवलपमेंट टीम का सलाहकार बनाने की बात कही है। 

सोशल डिस्टेंसिंग का दुनिया का संभवत: पहला इनोवेशन


दरअसल, महिन्द्रा के ट्वीट किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि एक भारतीय ई-रिक्शा चालक ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत रिक्शे को चार भागों में बांट दिया। इससे कोई भी सवारी बिना किसी को स्पर्श किए आराम से सफर कर सकती है। कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए चार सवारी को एक साथ बिठाने का यह संभवत: दुनिया का पहला इनोवेशन है। इसलिए आनंद महिन्द्रा इससे बहुत प्रभावित हुए और लोगों के लिए इसे ट्वीट किया। 

ट्वीट में यह लिखा

आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट किया, 'नया करने और नई परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की हमारे लोगों की क्षमता मुझे हैरान करना कभी बंद नहीं करती है।' हमें ई-रिक्शा चालक को प्रोडक्ट्स डवलपमेंट टीम का सलाहकार बनाना चाहिए।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज