दिल्ली के बाद मुम्बई में भी तब्लीगी जमात ने दान किया प्लाज्मा

जस्ट टुडे
मुम्बई। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ाने के लिए अभी तक तब्लीगी जमात पर आरोप लगाया जा रहा था। इन आरोपों के बीच एक सुखद खबर आई है। मुम्बई में तब्लीगी जमात के एक सदस्य ने कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की है। ऐसा करके इस शख्स ने मानवता की मिसाल पेश की है। मुम्बई के कमाठीपुरा इलाके के रहने वाले एक शख्स ने कोरोना से उबरने के बाद इस जानलेवा वायरस से पीडि़त दूसरे मरीजों के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। इसी के साथ वह मुम्बई के पहले प्लाज्मा डोनर बने हैं।

दिल्ली में भी 10 जमातियों ने दान किया प्लाज्मा


कोरोना से ठीक हुए तब्लीगी जमात के सदस्य को मुम्बई के नायर अस्पताल की तरफ से प्लाज्मा डोनेशन के लिए बुलाया गया था। उनका कहना है कि तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी की अपील के बाद उन्होंने प्लाज्मा डोनेशन का फैसला किया। प्लाज्मा डोनेट करने वाले शख्स पिछले दिनों ही कोरोना से ठीक हुए हैं। वह दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इससे पहले तब्लीगी जमात के 10 सदस्यों ने भी दिल्ली में कोविड-19 के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दान किया था। 


Popular posts from this blog

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’