दौसा में दो उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत

 

जस्ट टुडे

जयपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक, दौसा मुरारी लाल मीणा के प्रयास से राज्य सरकार ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में दो प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। 

 


जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र  कंवरपुरा व रामपुरा र्उफ महाराजपुरा में स्वीकृत किए गये हैं । इन प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामीणों को अपने गांव में ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा । उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत  होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक का आभार जताया।

Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज