दक्षिण कोरिया के मंत्री किम चुल के पास है किम उन जोंग का पता

जस्ट टुडे
सिओल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन फिलहाल वैश्विक मीडिया में छाए हुए हैं। लगातार ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं। साथ ही कई खबरों में तो उनकी मौत की आशंका वाली खबरें भी प्रकाशित हुईं थीं। हालांकि, दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्री इन सभी खबरों का खण्डन करते हैं। दक्षिण कोरिया के मंत्री किम येओन चुल ने किम जोंग के गंभीर बीमार होने या फिर मौत हो जाने की सभी खबरों को खारिज कर दिया है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी यॉनहॉप के मुताबिक उन्होंने कहा कि किम की सुरक्षा के मद्देनजर वे यह तो नहीं बता सकते हैं कि किम अपने पैलेस में हैं या कहीं और हैं, लेकिन, वे जहां भी हैं, पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 


कोरोना के बीच अपनी सुरक्षा को दी वरीयता



किम के कुमसुन पैलेस के समारोह से चले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किम ने ऐसा पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर किया था। उन्होंने सफाई दी है कि क्योंकि उस समारोह में भीड़-भाड़ थी, इसलिए किम ने अपनी सुरक्षा को प्रमुखता दी थी। आपका बता दें कि 15 अप्रैल को देश के संस्थापक और किम जोंग उन के दादा का जन्मदिन था। इस मौके पर हर वर्ष की तरह कुमसुन पैलेस में सभी वरिष्ठ लोग शामिल हुए थे। यहां पर देश के संस्थापक की देह को संजोकर रखा गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल