भारत ने किया रेपिड किट का सौदा रद्द...बौखलाया चीन
जस्ट टुडे
पेइचिंग। चीन से मंगवाई गई कोरोना रेपिड टेस्ट किट की क्वालिटी घटिया होने के बाद भारत ने यह सौदा रद्द कर दिया। भारत की ओर से सौदा रद्द करने के बाद चीन बौखला गया है। चीन का कहना है कि वह इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के परिणामों और फैसले से बहुत चिन्तित है। चीन ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी पक्षपातपूर्ण सोच की वजह से चीन के टेस्ट किट को खराब बता रहे हैं।
चीनी दूतावास ने बयान में यह कहा
इस सम्बंध में भारत में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि चीन से निर्यात किए गए प्रॉडक्ट की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है। कुछ लोग चीन के उत्पाद को अपनी पक्षपातपूर्ण सोच की वजह से घटिया बता रहे हैं। ऐसा करना गैर जिम्मेदारना है। चीन ने कहा कि हम भारत के टेस्ट के परिणामों के मूल्यांकन और इस फैसले से बेहद चिंतित हैं। साथ ही हम आशा करते हैं कि भारत चीन की अच्छी सोच और संवेदनशीलता का सम्मान करेगा। साथ ही इसका सही तरीके से हल करेगा।
भ्रष्टाचार पर आईसीएमआर दे चुका है सफाई
बता दें कि देश में चीन निर्मित रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को खरीदने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। इस विवाद पर रोक लगाने के लिए आईसीएमआर ने सफाई देते हुए कहा है कि आईसीएमआर ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की आपूर्ति को लेकर कोई भुगतान नहीं किया है।