अभी पीछा नहीं छोडऩे वाला कोरोना

जस्ट टुडे
जिनेवा। डब्ल्यूएचओ चीफ कोरोना वायरस को लेकर हर दिन नई चेतावनी जारी कर रहे हैं। उनके बयान से यह स्पष्ट हो चुका है कि कोरोना का साया अभी दुनिया से दूर नहीं जाने वाला। उन्होंने सोमवार को कहा कि अभी नोवेल कोरोना वायरस के खत्म होने में काफी वक्त लेगा। वह अफ्रीका,पूर्वी यूरोप, लातिन अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में बढ़ते मामलों से चिंतित हैं। दुनियाभर में कोरोना केस तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं। और मरने वालों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा, 'महामारी अभी दूर होने में वक्त लगेगा। डब्ल्यूएचओ अफ्रीका,पूर्वी यूरोप, लातिन अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में बढ़ते मामलों से चिंतित है। इन देशों में मामले और मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यहां टेस्टिंग की क्षमता कम है।'


संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने दो दिन पहले भी ऐसी आशंका जताई थी जिसने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया था। उन्होंने कहा था, 'फिलहाल ऐसे कोई सबूत नहीं है कि जो लोग कोविड19 महामारी से ठीक हो गए हैं और उनके शरीर में ऐंटीबॉडीज हैं वे दूसरी बार संक्रमित होने से बच जाएंगे।' उल्लेखनीय है कि इससे पहले डब्ल्यूएचओ चीफ ने दावा किया था कि कोरोना अभी अपना और भयंकर रूप दिखाने वाला है और यह हमारे साथ लंबे वक्त तक रहेगा। उन्होंने यह बात कुछ देशोंं में लॉकडाउन को दी जा रही ढील को देखते हुए कही थी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज