अब परकोटे से बाहर भी इन क्षेत्रों में भी लिए जाएंगे 5000 कोरोना सैम्पल 

बढ़ते कोरोना को देख मुख्यमंत्री गहलोत ने उठाया बड़ा कदम, कच्ची बस्तियों में भी होगी सैम्पलिंग



जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब राज्य सरकार ने अहम निर्णय लिया है। अब परकोटे से बाहर भी बड़ी संख्या में कोरोना के सैम्पल लिए जाएंगे। इस बारे में जयपुर जिले के नोडल अधिकारी व ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में सैम्पल्स लेकर परकोटे से बाहर भी कोरोना संक्रमण के प्रसार की जांच के लिए कार्ययोजना बना ली गई है। 


शहर में लिए जाएंगे 10,000 सैम्पल



उन्होंने बताया कि कार्ययोजना के अनुसार परकोटा क्षेत्र में करीब 5 हजार सैम्पल्स और लिए जाएंगे एवं परकोटे से बाहरी क्षेत्र में भी 5 हजार सैम्पल लेकर कोरोना संक्रमण के परीक्षण किए जाएंगे। शहर में 8 अप्रेल से 13 अप्रेल तक कुल 4077 सैम्पल्स लिए गए हैं। 
 शर्मा ने बताया कि एगे्रसिव सैम्पलिंग से लक्षणरहित लोगों के साथ ही ऐसे लोगों की भी समय पर जानकारी मिल सकेगी, जिन्हें अन्य बीमारियों के साथ कोरोना संक्रमण होने से उनके जीवन पर खतरा हो सकता है एवं गहन चिकित्सा की आवश्यकता पड़ सकती है। 


अब ऐसे क्षेत्रों में लिए जाएंगे सैम्पल
शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में सैम्पलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की 20 अतिरिक्त मेडिकल टीमें रैण्डम सैम्पलिंग के लिए लगाई जाएंगी। इनमें से कुछ मेडिकल टीमें कच्ची बस्ती में भी सैम्पल लेंगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक रूप से वहां ज्यादा सैम्पल लिए जाएंगे, जहां बाहरी क्षेत्र में पॉजिटिव केस मिले हैं। आस-पास के क्षेत्र में सैम्पलिंग के जरिए सुनिश्चित किया जाएगा कि यह संक्रमण बाहर तो नहीं फैल रहा। 


रैण्डम सैम्पलिंग शुरू
शर्मा ने बताया कि रामगंज एवं परकोटा क्षेत्र में 30 क्लस्टर्स में रैण्डम सैम्पलिंग प्रारम्भ कर दी गई है। सोमवार को 15 क्लस्टर्स में 490 सैम्पल्स लिए गए। शेष 15 क्लस्टर्स में सैम्पल्स मंगलवार को लिए जाएंगे। 


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज