8 दिन...कागजी मोहल्ला...सवा लाख लोग
मंगलवार को 11577 लोगों की कोरोना वॉरियर्स ने की स्क्रीनिंग
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित कागजी मोहल्ले में अभी तक 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स की करीब 38 टीम ने कागजी मोहल्ले में दिनभर घरों का सर्वे किया। इस दौरान वॉरियर्स सांगानेर क्षेत्र में सक्रिय रहे।
प्रतीकात्मक फोटो
ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि रविवार को कागजी मोहल्ले में चिकित्सा विभाग की 38 टीमों ने 1802 घरों का सर्वे किया। इनमें करीब 11577 लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में लोगों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री, पिछले दिनों कितने लोगों से मिले, किसी बाहरी व्यक्ति के उनके यहां आने, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित होने सहित कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके आधार पर प्रथमदृष्टया यह अनुमान लग जाता है कि कहां पर कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है।
8 दिन में 118629 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
सांगानेर के कागजी मोहल्ले में लगातार घरों का सर्वे और लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार तक आठ दिनों के अंदर कोरोना वॉरियर्स करीब 118629 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुके हैं। इससे साफ पता चलता है कि कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग कितना संजीदा है।
कब कितने घर कितने लोग
21 अप्रेल 2750 14,500
22 अप्रेल 3957 20266
23 अप्रेल 3874 18024
24 अप्रेल 4151 20823
25 अप्रेल 2996 15274
26 अप्रेल 1893 5601
27 अप्रेल 2653 12564
28 अप्रेल 1802 11577