364 जरूरतमंदों की हुई नर-नारायण सेवा 

श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन किट किए वितरित

जस्ट टुडे
जयपुर। श्री नारायण मानव सेवा समिति की ओर से लॉक डाउन से लेकर अब तक कुल 364 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए जा चुके हैं। समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित किया जाता है तथा उन्हें राशन के किट वितरित किए जाते हैं। लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए समिति ने नर- नारायण सेवा अभियान चलाया है, जिसमें नियमित रूप से जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए जा रहे हैं। 


यह होता है राशन किट में



राशन किट में 4 किलो आटा, आधा किलो तेल, 100 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम मिर्च, साबुन, नमक, सब्जी आदि पैक किए गए हैं, इस  दौरान संस्थापक चंद्रमोहन चहेता के साथ कजोड़ मल, दामोदर टाटीवाल, संतोष साहू, सीताराम बेनीवाल, सरिता चौधरी, मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज