मुख्यमंत्री सहायता कोष में वार्ड 94 पार्षद दीपिका सैनी ने दिया 6 माह का वेतन

- पार्षद पति ने इस आशय का पत्र सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को सौंपा


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना महामारी से लडऩे में अब जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 94 की पार्षद दीपिका सैनी ने भी कदम बढ़ाए हैं। दीपिका ने अपने छह महीने के वेतन-भत्ते मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। पार्षद पति अमित सैनी ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को सौंपा। पार्षद दीपिका ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन-रात कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं। ऐसे में हमने एक छोटा सा प्रयास किया है, जिससे जनता के लिए पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था हो सके।

सीएम को लिखे पत्र में यह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में पार्षद दीपिका सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हम सब मिलकर आपके नेतृत्व में इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत हैं। वर्तमान समय में प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए राज्य में पर्याप्त संसाधनों की आवश्यकता है। आप दिन रात अथक प्रयास कर रहे हैं। दीपिका सैैनी ने कहा कि मैं आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने छह माह के वेतन भत्ते को मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड—19 राहत कोष में जमा करवाने पर सहमति प्रदान करती हूं। पत्र में लिखा कि आपके बेहतरीन प्रबंधन, कुशल नेतृत्व एवं आपके दिशा—निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश के आमजन एवं हम सब मिलकर इस महामारी को हराने में सफल होंगे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज