'लोक' की मदद कर समर्पण संस्था कर रही 'परोपकार'

- समर्पण संस्था ने 'लोकोपकार-2' अभियान के तहत  दूसरे चरण में 10 जरूरतमंद परिवारों दी राशन किट


जस्ट टुडे
जयपुर।
मानवता और परोपकार के लिए समर्पित 'समर्पण' संस्था की ओर से रेड अलर्ट जनअनुशासन में जरूरतमंदों की मदद करने का सिलसिला जारी है। कोरोना की दूसरी लहर में संस्था की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए 'लोकोपकार-2' अभियान चलाया गया है। 
    इस अभियान के तहत संस्था की ओर से बजाज नगर, प्रताप नगर सेक्टर 6, श्योपुर, झालाना डूंगरी आदि क्षेत्रों में 10 जरूरतमंद परिवार चिह्नित कर उन्हें राशन किट भेंट किए गए। इस दौरान सभी ने मास्क लगा रखे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। राशन देने से पहले सभी के हाथ सैनिटाइज करवाए गए। 

किट में यह था राशन

राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम चाय, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि पैक किए गए हैं।

डिजीटल पेंमेंट से भी कर रहे मदद

कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन पेटीएम या फोन-पे से भुगतान करके भी राहत दिलवाई जा रही है। झालाना डूंगरी में ऐसे ही एक जरूरतमंद परिवार को पेटीएम से भुगतान करके राशन दिलवाया गया।

माल्या ने की मदद की अपील

समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी सदस्यों व दानदाताओं से संस्था के इस अभियान में खुले दिल से सहयोग करने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद की जा सके।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल