कांग्रेस ने किया मुख्यधारा से जोडऩे का वादा...घुमन्तु समाज ने 'हाथ' थामा

राजस्थान उपचुनाव: राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी बोहरा को घुमन्तू समाज ने दिया समर्थन


जस्ट टुडे
राजसमंद।
भले ही सूरज देव आसमान से आग बरसा रहे हों, लोग पसीना-पसीना हो रहे हों। इसके बाद भी राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में जनता जनाद्र्वन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को कांकरौली बस स्टैण्ड पर देखने को मिला। यहां कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में घुमन्तू जाति अधिकार सम्मेलन आयोजित हुआ। सभा में घुमन्तू समाज के हजारों परिवार बोहरा के समर्थन में पहुंचे। सभा को मुख्य अतिथि और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा और प्रदेश कांग्रेस महासचिव व जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत के सानिध्य में सम्पन्न हुई। 

कांग्रेस ने उठाई घुमन्तु जातियों की आवाज


सभा को सम्बोधित करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने घुमन्तु, अर्धघुमन्तु और विमुक्त जातियों से कांग्रेस प्रत्याशी को मत समर्थन की अपील करते हुए आह्वान किया कि राजसमंद के विकास में योगदान देने का अब वक्त आ गया है। विगत कई वर्षों से भाजपा की ओर से क्षेत्र में कोई बड़ी योजना को मूर्त रूप नहीं दिया गया। घुमन्तु जातियों के हक के लिए कांग्रेस पार्टी ने सदैव आवाज उठाई और कांग्रेस सरकार घुमन्तु जातियों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

अब कड़ी से कड़ी जोडऩे का वक्त

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि गहलोत सरकार से कड़ी से कड़ी जोडऩे का वक्त आ गया है, जिससे राजसमंद के विकास के साथ घुमन्तु जातियों के हितों के लिए भी मजबूती से कार्य कर सकें। कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब मजदूर आम-आदमी के हितों के लिए कार्य करती आई है। सभी जातियों के उत्थान एकता और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। विगत वर्षों से राजसमंद का विकास रुक गया है, क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक मत समर्थन देकर विजयी बनाए।

समर्थन देने की खुशी में किया लोकनृत्य


सभा में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे, घुमन्तु समाज के लोगों ने लोक नृत्य कर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की। समाज के प्रतिनिधियों की ओर से समाज उत्थान के लिए विभिन्न मांगों के मांग पत्र भी भेंट किए गए। घुमन्तु समाज के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल कालबेलिया, जिलाध्यक्ष शंकरनाथ नंगानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष गीता नंगानी, कालबेलिया समाज के अध्यक्ष किशननाथ परमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीपनाथ की ओर से अतिथियों का पगड़ी-इकलाई भेंट कर स्वागत-अभिनन्दन किया गया।

ये भी थे उपस्थित

सभा में पूजा छाबड़ा (शराबबंदी), समाज संरक्षक श्रवण सपेरा, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, पूर्व पार्षद रमेश पहाडिय़ा, जिला सचिव कुलदीप शर्मा, ब्रजेश पालीवाल, हर्ष पहाडिय़ा, डाल चंद कुमावत, सुनीता जैन, नरेंद्र सिंह, मनीष सिंह राठौड़, राकेश खींची सहित सैकड़ों की संख्या में घुमन्तु जाति के लोग उपस्थित थे। मंच संचालन रतनलाल कालबेलिया ने किया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज