'रण' के लिए माकन ने बनाई 'नीति'

राजस्थान उपचुनाव: राजसमंद में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों  की बैठक


जस्ट टुडे
जयपुर।
राजस्थान में उपचुनाव का रण अब अपने चरम पर हैं। इस बीच दिल्ली से राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन कमान संभालने राजसमंद पहुंचे। उनके पहुंचने के साथ ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राजसमंद उपचुनाव की रणनीति को लेकर माकन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व पूर्व में दावेदारी जता रहे सभी नेताओं की बैठक ली और संगठन के लिए मेहनत कर कांग्रेस को जिताने का मंत्र दिया। मीटिंग के बाद राजसमंद में कांग्रेस एकजुट दिखाई पड़ रही है। 

कांग्रेस फिर लहराएगी जीत का परचम


राजसमंद चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता का आशीर्वाद पाकर कांग्रेस पार्टी फिर जीत का परचम लहराएगी। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के सभी मुख्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बड़ी मीटिंग रखी गई है, जिसे प्रभारी अजय माखन सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रमोद भाया, जिला अध्यक्ष देवकी नंदन काका, मंत्री अर्जुन बामनिया, नगर परिषद् सभापति अशोक टांक, पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिसिंह राठौर, नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे ।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज