भाजपा पार्षद पति के खिलाफ शिप्रापथ थाने में शिकायत दर्ज

शिकायत में परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, जांच शुरू

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 के भाजपा पार्षद पति के खिलाफ शिप्रापथ थाने में मंगलवार को परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत भाजपा पार्षद के पड़ोसी जयप्रकाश बुलचंदानी ने करवाई है। इसकी जांच और कार्यवाही कानिस्टेबल जयदेव सिंह को सौंपी गई है। 

शिकायत का यह है मजमून





शिकायत में शिकायतकर्ता जयप्रकाश बुलचंदानी ने कहा है कि सेक्टर 12 के जोन 123 में नगर-निगम की ओर से भेदभाव करते हुए मुकेश लख्यानी के घर के बाहर अतिक्रमण छोड़ते हुए बाकी जगह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, जिसका मैंने विरोध किया। इसके बाद से वह तथा उसके कार्यकर्ता लगातार मुझे और मेरे परिवार को धमका रहे हैं। 15 फरवरी 2021 को मुकेश लख्यानी और उसके साथ 20 जनों ने मेरी गाड़ी रोककर मुझे और मेरी मम्मी के साथ बदसलूकी की। धमकी भी दी कि इस इलाके को छोड़ दो, नहीं तो तुम्हें मार देंगे और पता भी नहीं चलेगा। उसके बाद उसके साथी तेजपाल की ओर से भी लगातार मुझे धमकाया जा रहा है। मुकेश लख्यानी लगातार परेशान कर रहा है। मुझे मेरी और मेरे परिवार की जानमाल का खतरा है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज