माल्या 'लाइफटाइम अचीवमेंट सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेन्स अवॉर्ड 2020' से सम्मानित

 - समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान 

जस्ट टुडे
जयपुर। समाज सेवा और दिव्यागों के लिए कार्य कर रहे झालावाड़ के सामर्थ्य  सेवा संस्थान की ओर से समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को 'लाइफटाइम अचीवमेंट सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेन्स अवॉर्ड 2020' से नवाजा गया।

भरतपुर महापौर ने किया सम्मानित



डॉ. माल्या को यह सम्मान जयपुर के आरएएस क्लब में आयोजित एक समारोह में समर्पण संस्था की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए      मुख्य अतिथि नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार के साथ विशिष्ट अतिथि एवन टीवी चेयरपर्सन अनिल लोढ़ा, अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव अनिल कुमार गोठवाल, सामथ्र्य सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ. रामजी चन्द्रवाल व अन्य अतिथियों ने दिया।       


देश से सिर्फ चार का चयन

समारोह में संस्थान की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए देशभर से केवल चार व्यक्तियों का चयन किया गया, जिसमें जयपुर के डॉ. माल्या भी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज