सर्दी में जरूरतमंदों का सहारा बना 'समर्पण वस्त्र बैंक'
- समर्पण सेवकों ने गांव गोवर्धनपुरा, तिजारा तथा दिल्ली हाईवे पर सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कपड़े, चप्पल और कम्बल
जस्ट टुडेजयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से संचालित समर्पण वस्त्र बैंक सर्दी में जरूरतमदों का सहारा बन रहा है। संस्था के समर्पण सेवकों ने वस्त्र बैंक से अलवर जिले के गांव तिजारा, गोवर्धनपुरा तथा दिल्ली हाईवे पर सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को कपड़े, चप्पल व कम्बल वितरित किए गए।
5000 कपड़ों का स्टॉक
समर्पण वस्त्र बैंक परिसर से प्रतिदिन लगभग 25 जरूरतमंदों को कपड़े और कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। वस्त्र बैंक से अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थाएं भी बांटने के लिए कपड़े जारी करवा कर ले जाते हैं। वस्त्र बैंक में लगभग 5000 कपड़ों का स्टॉक है, जो अलग-अलग साइज में डिस्प्ले किए गए हैं । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने दानदाताओं से अपील की है कि इस सर्दी में वस्त्र बैंक में कम्बल, रजाई, गद्दे और गर्म कपड़े दान करें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमदों की सेवा की जा सके।