बिजली बिलों में दौड़ा करंट, जनता हुई अलर्ट

बालावाला में बिजलों के बिलों पर बवाल, 'जल संरक्षण उपकर' राशि बढ़ाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन 

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर डिग्गी रोड स्थित बालावाला क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से बिजली के बिलों में जल संरक्षण उपकर के नाम पर 700 रुपए से अधिक राशि भेजने पर स्थानीय लोगों ने बालावाला बस स्टैण्ड पर हनुमान मंदिर के सामने एकत्रित होकर सरकार एवं विद्युत विभाग के खिलाफ नारे लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। 


जनता को लूट रही कांग्रेस सरकार 



स्थानीय निवासी भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक लॉकडाउन के चलते सभी लोग सरकार से 3 महीने के बिजली  बिलों को माफ करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने 3 महीने के बिल तो माफ किए नहीं बल्कि 3 महीने के बिल जमा कराने के बावजूद जुलाई माह के बिल में 'जल संरक्षण उपकर' के नाम पर 700 रुपए से अधिक की राशि जोड़ दी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से जहां काम-धंधे भी ठप्प हैं और कई लोग बेरोजगार भी हो गए हैं, वहीं बिलों में यह टैक्स जोड़कर कांग्रेस सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। 


...तो देंगे धरना


उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने बिलों से यह राशि नहीं हटाई तो फिर विद्युत विभाग के कार्यालयों पर धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर रामेश्वर डेरी वाला, रमेश बागड़ा, मोतीलाल, भाजपा जयपुर देहात जिला मंत्री गजेंद्र खोज सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 


एईएन ने नहीं उठाया फोन


इस अवसर पर विद्युत विभाग ग्रामीण के एईएन से 9413390325 पर दो बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज