केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी भाजपा की पहली वर्चुअल रैली को संबोधित


विज्ञापन


- भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा प्रसारण



जस्ट टुडे 
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली कुछ ही देर में शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबोधन से इस वर्चुअल रैली का प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा तथा इसके लिए पार्टी ने समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।


जयपुर और भरतपुर संभाग को सम्बोधित


वर्चुअल रैली के लिए केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। रैली में जयपुर और भरतपुर संभाग को किया जाएगा संबोधित।


कार्यकर्ताओं को जुड़ने का आह्वान


प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया कि जयपुर और भरतपुर संभाग के प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक मंडल में भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस वर्चुअल रैली से जुड़ने का आह्वान किया गया है। इस वर्चुअल रैली में फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।


जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूरा 



भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कौशिक
ने बताया कि वर्चुअल रैली को लेकर आईटी विभाग के जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है तथा उनको इस रैली से जुड़ने एवं जोड़ने के समस्त तरीके बता दिए गए हैं।  उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस रैली का प्रचार और प्रसार भी सोशल मीडिया के माध्यम से कर  रही है। प्रदेश में लगभग 40,000 व्हाट्सएप ग्रुप्स में इस रैली से संबंधित आमंत्रण पत्र डाले गए हैं इसके अलावा फेसबुक, टि्वटर आदि पर भी आमंत्रण दिया गया है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल