अब प्रताप नगर के बॉटेनिकल पार्क में मिलेगा खान-पान 

- जेडीए ने बदला रेवेन्यू मॉडल, बर्ड पार्क और बॉटेनिकल पार्क में कैफे और कियोस्क किराए पर देकर जुटाएगा रेवेन्यू



विज्ञापन


जस्ट टुडे

जयपुर। जेडीए की ओर से द्रव्यवती नदी परियोजना में विकसित दो वृहत उद्यान बर्ड पार्क एवं बॉटेनिकल पार्क में निर्मित कैफेटेरिया एवं कियोस्कों को किराए पर देकर राजस्व में वृद्धि करेगा।


जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि द्रव्यवती नदी परियोजना में जेडीए की ओर से आगन्तुकों के खान-पान की व्यवस्था के लिए पानीपेच स्थित बर्ड पार्क में निर्मित 5 कियोस्क एवं एक कैफेटेरिया तथा प्रताप नगर स्थित बम्बाला के बॉटेनिकल पार्क में निर्मित 12 कियोस्कों को किराए पर देकर राजस्व अर्जित करने के लिए बिड आमंत्रित कर रहे हैं।

2.98 हैक्टेयर क्षेत्र में हैं विकसित

उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा पानीपेच सीकर रोड पर 3.68 हैक्टेयर एवं बम्बाला पुलिया के पास 2.98 हैक्टेयर क्षेत्र में विकसित दो वृहत उद्यानों में आने वाले भ्रमणकर्ताओं एवं आगन्तुकों को खाने-पीने के लिए कैफेटेरिया एवं कियोस्क विकसित किए गए थे, जिससे आगन्तुकों को घूमने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मिल सके।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज