सांगानेर में 43 लोगों की आई टेस्ट रिपोर्ट

खटीकों की ढाल, टिक्की वालों का मोहल्ला और दुसाद नगर में शनिवार को हुई थी रैण्डम सैम्पलिंग 



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में दो दिन पहले स्वास्थ्य वॉरियर्स की ओर से रैण्डम सैम्पलिंग की गई। यह रैण्डम सैम्पलिंग सांगानेर क्षेत्र के खटीकों की ढाल, टिक्की वालों का मोहल्ला और कोहिनूर सिनेमा के पीछे दुसाद नगर में की गई। यहां से करीब 43 लोगों के गले के स्वाब लिए गए थे। इन क्षेत्रों में नियमित अंतराल के बाद लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। इससे पहले सांगानेर क्षेत्र में अभी तक 350 रैण्डम सैम्पलिंग की जा चुकी हैं, जिनमें कई लोग पॉजिटिव मिले थे।
 
चिकित्सा विभाग सक्रिय


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में दो दिन पहले जिन 43 लोगों की रैण्डम सैम्पलिंग की गई थी, उनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आ गई। खुशखबर है कि इनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह से सांगानेर क्षेत्र में कहीं ना कहीं से पॉजिटिव मिलने की खबरें आ रहीं थीं। ऐसे में सोमवार को इनकी जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव आने पर सुकून मिला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। चिकित्सा विभाग आपकी सुरक्षा में सक्रिय है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल