सांगानेर बाजार में होंगे कोरोना टेस्ट

ठेला सब्जी विक्रेता और किराना व्यापारियों के लिए जाएंगे रैण्डम सैम्पल


जस्ट टुडे
जयपुर। राजधानी जयपुर में लगातार सब्जी विक्रेता और किराना विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सरकार की परेशानी बढ़ गई है। इन सुपरस्प्रेडर को लेकर अब सरकार भी संजीदा हो गई है। ऐसे में सरकार ने जयपुर सहित प्रदेशभर के इन सुपरस्प्रेडर्स के कोरोना टेस्ट कराने शुरू कर दिए हैं। सांगानेर क्षेत्र स्थित मुहाना मंडी में भी लगातार दो दिनों में दो कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। चूंकि, मुहाना मंडी से सैकड़ों दुकानदार और ठेले वाले सब्जी लाकर कॉलोनियों में बेचते हैं। ऐसे में सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार सुबह से इन थड़ी-ठेले वालों और किराना व्यपारियों का टेस्ट किया जाएगा। इससे कोरोना की वास्तविक स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकेगा।

लिए जाएंगे रैण्डम सैम्पल


ब्लॉक सीएमओ, सांगानेर धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार से थड़ी-ठेले वालों और किराना व्यापारियों के रैण्डम सैम्पलिंग शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सांगानेर मुख्य बाजार और उसके आस-पास के क्षेत्रों में रैण्डम सैम्पलिंग लेना शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जयपुर में कई सब्जी विक्रेता और किराना व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में एहतियातन सांगानेर क्षेत्र में भी चिकित्सा विभाग की ओर से रैण्डम सैम्पलिंग ली जाएगी। इससे कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी।


बिना लाइसेंस सब्जी नहीं बेच सकेंगे ठेले वाले

ठेलाकर्मियों के लगातार कोरोना संक्रमित आने पर अब प्रशासन और नगर-निगम चुनिंदा ठेला सब्जी विक्रेताओं को ही कॉलोनियों में जाने की अनुमति देगा। ठेलाकर्मियों को नीले-पीले रंग की कैप दी जाएगी। जोन स्तर पर यह कैप दी जाएंगी। इसे पहनकर ही ठेले पर सब्जी बेची जा सकेगी। बिना कैप सब्जी बेचने वालों पर निगम और प्रशासन कार्रवाई करेंगे। ग्रेटर और हैरिटेज निगम के 12 जोन में करीब 1100 ठेलाकर्मियों को सब्जी बेचने के लिए कैप दी जाएगी। जोन स्तर पर कैप के रूप में लाइसेंस देने के लिए विशेष टीम बनेगी। यह टीम ठेलाकर्मियों की संख्या के आधार पर आवेदन करने वालों को प्राथमिकता देगी। सबसे पहले इनकी स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर एक ठेले वाले को जोन के एक इलाके में सब्जी बेचने का लाइसेंस दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज