एक्सक्लूसिव: सांगानेर में खुला सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल
सबसे पहले जस्ट टुडे
राज्य सरकार ने डिग्गी रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी कुमावतान को घोषित किया इंग्लिश मीडियम स्कूल
प्रदेश के 76 ब्लॉकों में इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूल खोलने के हुए आदेश
जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 76 ब्लॉकों में इंग्लिश मीडियम के महात्मा गांधी स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के इस आदेश का फायदा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को भी हुआ है। सांगानेर क्षेत्र के डिग्गी रोड स्थित राजकीय गल्र्स उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी कुमावतान को राज्य सरकार ने इंग्लिश मीडियम का स्कूल घोषित कर दिया है। इसी शैक्षिक सत्र से इस विद्यालय को इंग्लिश मीडियम में शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से इंग्लिश मीडियम स्कूल की सभी आवश्यकताओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा। डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी को समान शिक्षा के अवसर देने के लिए प्रदेश में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की पहल की थी।
जयपुर में इन जगहों पर भी खुलीं स्कूल
राज्य सरकार की ओर से घोषित 68 ब्लॉक्स में सबसे ज्यादा इंग्लिश मीडियम स्कूल जयपुर जिले में 16 खोली गईं हैं। वहीं जयपुर में सांगानेर के अलावा आमेर, आदर्शनगर, गांधीनगर, झोटवाड़ा और विद्याधर नगर में भी खोली गई हैं।
प्रतिभाओं को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका
फोटो प्रतीकात्मक: यह फोटो मानसरोवर स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल की है।
सांगानेर क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण परिवेश का है। ऐसे में यहां पर अधिकांश निजी स्कूल भी हिन्दी मीडियम ही हैं। कई निजी स्कूल इंग्लिश मीडियम हैं भी तो उनका उच्च स्तर नहीं है। शेष उच्च स्तरीय निजी स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा है कि हर कोई उनमें बच्चों को पढ़ा नहीं सकता है। ऐसे में सांगानेर क्षेत्र में सरकारी इंग्लिश मीडियम खुलने से सर्वाधिक फायदा उन बच्चों को होगा, जो प्रतिभावान तो हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अब इन प्रतिभाओं को भी अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। अब आर्थिक तंगी इनकी तरक्की में बाधक नहीं बन पाएगी।